पंजाब में मूसेवाला की हत्या हुए पांच दिन से ज्यादा बीत चुके हैं. पंजाब पुलिस पूरे जोर-शोर से जांच का दावा कर रही है. कई सबूत और सुराग हाथ लगने का दावा कर रही है. कई संदिग्धों और अपराधियों से पूछताछ भी हुई है लेकिन अभी तक शूटर्स का पता नहीं चल पाया है. पंजाब पुलिस की जांच आज की तारीख में कहां तक पहुंची है इसे डिकोड करने के लिए 5 वीडियो बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. मूसेवाला की मौत का पूरा सीक्वेंस सीसीसीटीवी कैमरों की मदद से जोड़ा जा रहा है. इस सीक्वेंस को वीडियो से समझिए.