scorecardresearch
 
Advertisement

Sonali Phogat Case: सब प्री-प्लान था, उसी के तहत मर्डर हुआ, बोले सोनाली फोगाट के भाई

Sonali Phogat Case: सब प्री-प्लान था, उसी के तहत मर्डर हुआ, बोले सोनाली फोगाट के भाई

सोनाली फोगाट की मौत अब मर्डर लगने लगी है. गोवा पुलिस ने सोनाली केस में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और ड्रग्स लाने वाले कुरियर ब्वॉय शामिल हैं. वहीं, सोनाली फोगाट के भाई इसे पूरा प्री-प्लान मर्डर बता रहे हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में सोनाली फोगाट के भाई ने बताया कि ये सब प्री-प्लान था और उसी के तहत मर्डर हुआ है. सोनाली को ड्रग्स देकर बाथरूम में लॉक किया, ताकि वो तड़प-तड़प मर जाएं'.

The Goa Police on Friday arrested two more people, including a club owner and a drug peddler, in connection with the death of Haryana BJP leader Sonali Phogat. The cops also recovered drugs from the club's washroom. Meanwhile, Sonali Phogat's brother has clearly stated it a pre-planned murder saying that Sonali was locked inside bathroom so that she would died in suffocation. Watch this report.

Advertisement
Advertisement