बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत को लेकर बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. आजतक की स्पेशल इनेस्टिगेटिव टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें सोनाली फोगाट का पोस्टमार्टम करने वाले दो डॉक्टर्स में से एक डॉक्टर मंदार कंटक ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आजतक के खुफिया कैमरे पर ये सच बाहर आया है कि सोनाली की बॉडी पर चोट के कहां कहां और कितने निशान थे. सोनाली का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने ये भी खुलासा किया कि पोस्टमार्टम में एक से दो दिन की देरी क्यों की गई. सोनाली फोगाट के विसरा की जांच जल्दी से जल्दी कराई जाए.
A big disclosure has been made in the death case of BJP leader and Tik Tok star Sonali Phogat. Aaj Tak's Special Investigative Team has conducted a sting operation, in which Dr. Mandar Kantak, one of the two doctors who conducted the post-mortem of Sonali Phogat, has made very shocking revelations. He revealed that many marks of injury were found on Sonali's body. The doctor who conducted Sonali's post-mortem also revealed why the post-mortem was delayed by one to two days.