सोनाली के मुंह बोले भाई रिषभ बेनीवाल उर्फ छोटू बेनीवाल ने उनके पीए सुधीर सांगवान के बारे में बड़े खुलासे किए हैं. पीए सांगवान पर आरोप लगाते हुए रिषभ बेनीवाल ने दावा किया कि पब्लिकली सोनाली फोगाट को धमकाता था पीए सांगवान, उसने मैडम को काबू कर लिया था. उन्होंने बताया कि सुधीर सांगवान ने कई लोगों से फ्रॉड किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.