scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput की ड्रग्स की आदतों के बारे में Showik ने NCB को क्या बताया? देखें

Sushant Singh Rajput की ड्रग्स की आदतों के बारे में Showik ने NCB को क्या बताया? देखें

जैसे-जैसे एनसीबी की धरपकड़ तेज हो रही है, रिया ड्रग्स मंडली का शिकंजा कसता जा रहा है. अब रिया के भाई शोविक का स्कूल फ्रेंड हत्थे चढ़ा है. शोविक की चैट को खंगालते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो शोविक के दोस्त सूर्यदीप तक जा पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक मुंबई से पकड़ में आए सूर्यदीप का भी ड्रग्स कनेक्शन से सीधा नाता है. अब एनसीबी उस पर सवालों की बौछार करेगी. रिया-शोविक के साथ डीलिंग का राज उगलवाएगी, मुंबई में ड्रग नेटवर्क के बाकी तार को जोड़ेगी. रिया का भाई शोविक इस वक्त जेल में है. नारकोटिक्ट ब्यूरो ने गिरफ्त में लेकर लंबी पूछताछ की. शोविक ने एनसीबी के सामने कई खुलासे किए. संभव है पूछताछ में ही सूर्यदीप का जिक्र आया हो. शोविक ने अपने बयान में कई खुलासे किए. सुशांत से लेकर ड्रग्स की बात की, रिया से ड्रग्स चैट को भी कबूला. इस वीडियो में देखें सुशांत के बारे में क्या बोला शोविक.

The NCB is in full action in Rhea Chakraborty's drug connection. NCB is tightening its noose around the neck of drug peddlers in Mumbai. Now, NCB has arrested Suryadeeep. Suryadeep is a friend of Showik Chakraborty. In this video, we will tell you what Showik confessed about Sushant's drugs habit.

Advertisement
Advertisement