scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty के घर NCB, खंगाले गए शोविक के लैपटॉप-डायरी

Rhea Chakraborty के घर NCB, खंगाले गए शोविक के लैपटॉप-डायरी

सुशांत सिंह केस में रिया और उनके भाई शोविक का ड्रग्स कनेक्शन सामने आया है. दोनों की कई चैट में ड्रग्स की बातें सामने आईं. जिसके बाद आज सुबह सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए एनसीबी की टीम ने रिया के घर पर छापेमारी की. एनसीबी की ये रेड 4 घंटों तक चली. इसी दौरान एनसीबी ने रिया के भाई शोविक को समन किया. अब ड्रग्स मामले में शोविक से एनसीबी पूछताछ करेगा. एनसीबी की टीम ने रिया के पूरे घर को अच्छे से खंगाला. मोबाइल, लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ रिया-शोविक की कार की भी तलाशी ली. NCB ने रिया के घर से फोन और बाकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सीज किया गया है. देखें ये वीडियो.

In the latest development in the Sushant Singh Rajput death case, the Narcotics Control Bureau (NCB) raided the residence of Rhea Chakraborty. The raids are in connection with the drug trafficking probe linked to the death case of late actor Sushant Singh Rajput. The Narcotics Control Bureau (NCB) team is expected to seize Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty's laptop and hard drive for further detailed investigation in the case. Watch the video

Advertisement
Advertisement