scorecardresearch
 
Advertisement

राणा अंदर... विदेश जा रही बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

राणा अंदर... विदेश जा रही बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका

येस बैंक मामले में फाउंडर राणा कपूर बाद परिवार पर भी ईडी का शिकंजा कस गया है. कल देर रात तक राणा की पत्नी और बेटी से ईडी दफ्तर में पूछताछ की गई. इससे पहले विदेश जा रही राणा की बेटी को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. राणा कपूर और उनके परिवार पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. राणा कपूर की होली प्रत्यर्पण निदेशालय की कस्टडी में बीतेगी. कल कोर्ट ने उन्हें तमाम दलीलों के बाद ईडी हिरासत में भेजा. मुंबई कोर्ट में राणा कपूर के वकील अपने क्लाइंट के पक्ष में जमकर तहरीर पेश की.

THE ENFORCEMENT Directorate (ED) arrested Rana Kapoor, founder and promoter of Yes Bank, at 4 am Sunday after over 36 hours of interrogation on allegations that he received kickbacks through a Rs 600-crore loan given by Dewan Housing Finance Limited (DHFL) to a company owned by his family. At the time, the ED claimed, Yes Bank had a debt exposure of Rs 3,700 crore to DHFL.

Advertisement
Advertisement