scorecardresearch
 
Advertisement

Gaurav Arya से चैट पर Rhea Chakraborty के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI

Gaurav Arya से चैट पर Rhea Chakraborty के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई पूछताछ नहीं करेगी. रिया से पिछले 4 दिन में 35 घंटे पूछताछ हो चुकी है. सोमवार को रिया से 9 घंटे पूछताछ हुई थी. कहा जा रहा है कि चौथे दिन रिया से सीबीआई ने ड्रग्स को लेकर सवाल किए गए जिसका वो सही से जवाब नहीं दे सकीं.सूत्र के मुताबिक, जब सीबीआई अधिकारियों ने रिया से ड्रग्स पर सवाल किए तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिए. हालांकि रिया ने दावा किया कि सुशांत उनसे मिलने से पहले ही मरिजुआना लेते थे. जब रिया से गौरव आर्या संग ड्रग्स चैट के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो सारी बातचीत उन्होंने नहीं की थी.

Rhea Chakraborty, who is the prime suspect in the death case of Sushant Singh Rajput, has been summoned by the Central Bureau of Investigation (CBI) for the fourth time on Monday. According to the sources, the CBI is not satisfied with the answers given by the actress in connection with drug chatrs with Gaurav Arya.

Advertisement
Advertisement