scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: Mumbai से Delhi निकली CBI टीम, AIIMS रिपोर्ट पर सबकी नजर

Sushant Singh Case: Mumbai से Delhi निकली CBI टीम, AIIMS रिपोर्ट पर सबकी नजर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत राज रविवार को खुल सकता है. दरअसल, एम्स के विशेषज्ञों की टीम रविवार को इस बात पर फैसला करेगी कि 14 जून को सुशांत की मौत आत्महत्या थी या फिर उनका कत्ल किया गया था. इसके बाद एम्स के इस विशेष पैनल का काम खत्म हो जाएगा.सुशांत की मौत के मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) आगे अपनी जांच की दिशा तय करने के लिए अगले सप्ताह की शुरुआत में एम्स के डॉक्टरों से मुलाकात करेगा.

The CBI team, who has been investigating Sushant's mysterious death case since the past two months, has left for Delhi. Two members of the CBI team have left to meet the AIIMS board in the capital city.Sources say the AIIMS panel will meet on Sunday and submit its findings to CBI officials.

Advertisement
Advertisement