scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: ड्रग्स पेडलर जैद पर हुए सवाल तो भड़का पिता, की बदसलूकी

Sushant Singh Case: ड्रग्स पेडलर जैद पर हुए सवाल तो भड़का पिता, की बदसलूकी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार एक्शन में है. एनसीबी ने एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था. सुशांत मामले में नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलकर जैद को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान जैद ने शौविक का नाम भी लिया है. ऐसे में जब आजतक जैद के घर पहुंचा तो वहां उसके पिता ने रिपोर्टर संग बदसलूकी की. सवाल पूछने पर मारपीट तक की गई. देखें वीडियो.

On Tuesday night, the Narcotics Control Bureau arrested another drug peddler, Zaid Vilatra, from Mumbai's Andheri in connection to the Sushant Singh Rajput death case. Drug peddler, Zaid Vilatra revealed connection with Showik Chakraborty. When Aaj Tak reached Zaid's house, his father misbehaved with the reporter there. Watch the video.

Advertisement
Advertisement