scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: मीडिया के सवालों से भागते दिखा Sushant Singh का नजदीकी केशव!

VIDEO: मीडिया के सवालों से भागते दिखा Sushant Singh का नजदीकी केशव!

करीब ढाई महीने से जारी जांच में पहली बार केशव की तस्वीरें दिखी. केशव सुशांत का कुक था. दावा है कि केशव ही वो शख्स ने जिसने सुशांत को आखिरी बार जिंदा देखा था. CBI जांच के चौथे जिस नए किरदार की एंट्री हुई है, वो केशव है. कल CBI ने केशव से पूछताछ की उससे पहले रजत से भी पूछताछ की गई. अब तक जांच में CBI सुशांत के पांच स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है. देखें कैसे मीडिया के सवाल से कैसे भागत दिखे केशव.

Advertisement
Advertisement