14 जून को सुशांत के साथ क्या हुआ, ये सारा देश जानना चाहता है. इस राज के जवाब के लिए सारे देश की नजरें सुशांत की विसरा रिपोर्ट पर है. इन सबके बीच ये खबर आ रही है कि सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच AIIMS की टीम नहीं बल्कि DFSL की टीम कर रही है. DFSL CBI की अपनी लैब है. अबतक ये खबर थी की सुशांत की विसरा रिपोर्ट की जांच AIIMS की टीम कर रही है. लेकिन अब साफ है कि सुशांत की विसरा रिपोर्ट से AIIMS की टीम का कोई लेनादेना नहीं है.
CBI's DFSL lab is analysing the viscera report of the late actor, Sushant Singh Rajput. Before this, it was said that a team of AIIMS was analysing the viscera report of the actor. The viscera report of the actor is going to play a vital role in Sushant's Singh death mystery.