scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: रिमांड पर ड्रग्स पेडलर, Showik पर कसने वाला है शिकंजा

Sushant Singh Case: रिमांड पर ड्रग्स पेडलर, Showik पर कसने वाला है शिकंजा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल भी सामने आया है. इसके तहत एनसीबी ने जैद नामक शख्स को गिरफ्तार किया था. आज जैद की कोर्ट में पेशी हुई. ड्रग पैडलर जैद को 9 सितंबर तक कस्टडी. कोर्ट ने 9 सितंबर तक जैद को एनसीबी की कस्टडी में भेजा. वहीं रिया और उसके भाई शोविक पर एनसीबी का शिंकजा कस सकता है. ड्रग काराबोरियों से पूछताछ में रिया के ड्रग कनेक्शन का पर्दाफाश हो गया है. ड्रग तस्कर ने पूछताछ में खुलासा किया कि इसी साल रिया के भाई शोविक ने 10 हजार रुपये का ड्रग्स खरीदा है. खुलासे के बाद अब एनसीबी शोविक को समन भेजने की तैयारी में है. शोविक पर शिकंजा कसते ही रिया की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.

Actress Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty was in constant touch with a few drug peddlers across Mumbai.The Narcotics Control Bureau (NCB) has arrested two dealers - Zaid Vilatra and Basit Parihar - in connection with the drugs trafficking case linked to actor Sushant Singh Rajput's death and during the interrogation, the duo claimed that Showik used to contact peddlers regularly. Watch the video.

Advertisement
Advertisement