scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh case: ड्रग्स खरीद-फरोख्त का बड़ा खिलाड़ी है शोविक, देखें उसके Whatsapp चैट

Sushant Singh case: ड्रग्स खरीद-फरोख्त का बड़ा खिलाड़ी है शोविक, देखें उसके Whatsapp चैट

क्या रिया का छोटा भाई ही ड्रग्स कनेक्शन का बड़ा खिलाड़ी है? शोविक चक्रवर्ती की जो ड्रग चैट सामने आई है, उससे बड़ा खुलासा हुआ है. शोविक ना सिर्फ ड्रग्स लेता था बल्कि दोस्तों को ड्रग्ल दिलवाता भी था. ड्रग्स कैसे मिलेगी, कहां से मिलेगी, कितने की मिलेगी, शोविक को सब पता था. ड्रग चैट से साफ है कि उसके फोन में कई ड्रग पेडलर के नंबर थे. सुशांत केस में शोविक ही एक ऐसा किरदार है. जिसके बारे में आधी जानकारी पर्दे के बाहर है तो आधी अभी अंधेरे में हैं. जांच एजेंसियों को भी लगता है कि जो बात रिया नहीं बताएगी या छिपाएगी, वो बात शोविक चक्रवर्ती बता सकता है. देखि ये रिपोर्ट.

AajTak has accessed a new set of WhatsApp chats of Rhea Chakraborty's brother Showik Chakraborty with an alleged drug peddler. In the chats, Showik is seen talking about buying drugs with the dealer. The chats suggest that Showik made some other people get in contact with the drug dealer.

Advertisement
Advertisement