सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई की टीम मामले के करीब तक पहुंचने का हरसंभव प्रयास कर रही है. सुशांत के फैन्स को अब इस बात का भरोसा धीरे-धीरे हो रहा है कि सुशांत केस में सीबीआई के आने से सच सामने आएगा. ये बात सच है कि मामले में सीबीआई की एंट्री जरा देरी से हुई और इस वजह से कई सारे तथ्य नष्ट हो गए. मगर अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई की CFSL लैब सुशांत की साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करने की तैयारी में है.साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी में सीबीआई की फोरेंसिक टीम सुशांत के दिमाग का अध्ययन करेगी. सीबीआई की फोरेंसिक टीम सुशांत के लिखे नोट्स, किताब, व्हाट्सएप मेसेज चैट और सोशल मीडिया पर लिखी हुई तमाम पोस्ट का अध्ययन करेगी. देखें वीडियो.
To understand more about the death of Sushant Singh Rajput, CBI will conduct a psychological autopsy of the actor. This exercise will involve a detailed study of every aspect of life of Sushant Singh- from posts on social media to WhatsApp chats and conversations with families, friends and others. Watch this video to know how CBI will conduct psychological autopsy.