scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh की पोस्टमार्टम में झोल? देर से आएगी AIIMS की रिपोर्ट

Sushant Singh की पोस्टमार्टम में झोल? देर से आएगी AIIMS की रिपोर्ट

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. एक तरफ शुक्रवार सुबह शोविक और सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी कर एनसीबी ने सभी को चौंकाया है, अब सुशांत की AIIMS रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. लेकिन खबरों के मुताबिक AIIMS रिपोर्ट को अभी जारी नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसमे अभी 10 दिन का और वक्त लग सकता है.AIIMS डाक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया है कि सुशांत मामले में अभी उन्हें और समय की जरूरत है. उनके मुताबिक अभी मेडिकल बोर्ड इस सिलसिले में और जांच करना चाहता है. ऐसे में 10 दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है. डॉक्टर सुधीर की माने तो वे जल्द पूरी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप देंगे.

AIIMS Doctor Sudhir Gupta has said that the Sushant Singh's autopsy report counld take 10 more days. AIIMS doctor said that they are still examining the report.

Advertisement
Advertisement