scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput Case: बहनों को अपनी हालात बता चुके थे सुशांत! सामने आए बयान

Sushant Singh Rajput Case: बहनों को अपनी हालात बता चुके थे सुशांत! सामने आए बयान

सुशांत बहनों के बेहद करीब थे और सुशांत की परेशानी बहनों को भी बेहद परेशान कर रही थी. सुशांत की एक और बहन नीतू सिंह के बयान में भी यही कहा गया है कि बीते साल अक्टूबर से ही सुशांत मायूस होने लगे थे. वहीं दिल्ली में रह रहीं बहन प्रियंका सिंह ने 8 जून की सुबह सुशांत को इलाज के लिए दवा का सब्सक्रिप्शन WhatsApp किया था.तीनों बहनों के बयान को मिलाइए तो उनका यही कहना है कि पिछले साल अक्टूबर से सुशांत की तबीयत बिगड़ी जब वो रिया के प्रभाव में आ चुके थे. हालांकि उससे भी बड़ी बात ये है कि 2013 से ही वो कई बार अच्छा महसूस नहीं करते थे. देखें ये वीडियो.

The CBI is in possession of at least three statements by Sushant Singh Rajput’s family members, shortly after his death, in which they flag his mental health. Two of them said the actor had been feeling low since 2013 and had sought psychiatric help that year and another statement said he wanted to leave films in 2013. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement