scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh मामले में एक्शन में ED, देखें आज किससे हुई पूछताछ

Sushant Singh मामले में एक्शन में ED, देखें आज किससे हुई पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की जांच का आज 14वां दिन है. सीबीआई के साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी तेज रफ्तार से चल रही है. ईडी जहां मनी लॉन्ड्रिंग की तहकीकात कर रही है, वहीं NCB ड्रग्स मामले की पड़ताल में जुटी है.ED ने वरुण माथुर से पूछताछ शुरू की. आज वरुण को Innsaei Ventures और दूसरे फाइनेंसियल दस्तावेजों के साथ बुलाया गया है. दूसरी तरफ, ऋषभ ठक्कर के फोन को स्कैन किया गया, उसकी डिटेल को जांचा गया. ठक्कर से ड्रग्स को लेकर की गई बाचतीत के बारे पूछताछ की जाएगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement