scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakraborty के घर पहुंची Mumbai Police, बताया था जान का खतरा

Rhea Chakraborty के घर पहुंची Mumbai Police, बताया था जान का खतरा

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच का आज 7वां दिन है. इस हाई प्रोफाइल केस में अब रोजाना बड़े खुलासे हो रहे हैं. केस की जांच पड़ताल में ईडी, सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भी एंट्री हो गई है. वहीं रिया के घर अब मुंबई पुलिस पहुंची है. रिया चक्रवर्ती ने परिवार के लिए प्रोटेक्शन मांगी थी. अभी कुछ देर पहले मुंबई पुलिस के अधिकारी रिया के घर पहुंचे. हालांकि मुंबई पुलिस ने मीडिया से कुछ भी बात करने से मना कर दिया है. देखें ये वीडियो.

Amid all the chaos in Sushant Singh Rajput case, Mumbai Police has reached Rhea Chakraborty's residence. A few hours back, Rhea Chakraborty had appealed Mumbai Police to provide protection to her family. After Rhea's appeal, the Mumbai Police reached Rhea's home.

Advertisement
Advertisement