तबरेज़ अंसारी के मॉब लिंचिंग केस में पुलिस भी ज़िम्मेदार कम नहीं है. पुलिस की उस वक़्त की भूमिका और अब उस मामले में 11 अभियुक्त के ऊपर 302 का मुकदमा न चलाकर 304 में उसे बदलने को लेकर वकील राजीव कुमार ने उंगली उठाई है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजीव कुमार तबरेज़ अंसारी मामले सहित मॉब लिंचिंग को लेकर एक पीआईएल हाईकोर्ट में दायर कर चुके हैं. हमारे संवाददाता ने अधिवक्ता राजीव कुमार से खास बातचीत की. देखें वीडियो.