सलाखों में कैद हनीप्रीत जमानत की उम्मीद में एक-एक दिन काट रही है. लेकिन हर दिन उसके गुनाहों से जुड़े राज़ सामने आते जा रहे हैं. देशद्रोह के इल्ज़ाम में 6 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में पहुंची हनीप्रीत की हज़ारों करोड़ रुपए की संपत्ति का भी खुलासा हो रहा है. पिछले दिनों एसआईटी को हनीप्रीत की काली कमाई से जुड़े कई दस्तावेज़ मिले हैं. देखें यह स्पेशल रिपोर्ट...