scorecardresearch
 
Advertisement

Threat to Salman Khan: 'वर्ना सलमान खान को एक महीने के अंदर मार देंगे', एक और गैंगस्टर की धमकी

Threat to Salman Khan: 'वर्ना सलमान खान को एक महीने के अंदर मार देंगे', एक और गैंगस्टर की धमकी

लॉरेंस बिश्नोई के एक और साथी गैंगस्टर ने सलमान खान को नई धमकी दी है. राजवीर सोपू नाम के इस गैंगस्टर ने कहा है कि अगर काले हिरण शिकार के मामले में सलमान खान माफी मांग लेंगे तो उन्हें बख्श दिया जाएगा. वर्ना एक महीने के अंदर उन्हें मार देंगे. राजवीर सोपू का दावा है कि वो जेल में लॉरेंस विश्नोई के साथ ही था. उसने ये धमकी कनाडा के एक चैनल हमदर्द मीडिया को फोन पर दी है. टीवी पर जब सोपू से पूछा गया कि उसका अगला टारगेट क्या कोई कलाकार है तो सोपू ने जवाब दिया कि उसका अगला टारगेट सलमान खान है. देखिए सोपू का ये वीडियो

Advertisement
Advertisement