यूपी के अमेठी में जिलाधिकारी की अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद गुस्साई भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा अपना आपा खो बैठे और मृतक के भाई और पेशे से पीसीएस अधिकारी का कॉलर पकड़कर डांटने लगे. इस पर सांसद स्मृति इरानी ने डीएम को नसीहत दे डाली. देखें वीडियो.
A video clip of Amethi District Magistrate (DM) Prashant Sharma s meeting with the bereaved family of Vijay Kumar Singh alias Sonu Singh has gone viral on the social media, with the locals expressing anguish over the administration's alleged insensitivity.