scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: राजनाथ के सीएम रहते मंत्री की भी हत्या कर चुका है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे!

VIDEO: राजनाथ के सीएम रहते मंत्री की भी हत्या कर चुका है हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे!

कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेर कर गोलियां बरसा दीं. इस हमले में एक थाना इनचार्ज समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. विकास दुबे उत्तर प्रदेश का एक खूंखार बदमाश है. विकास दुबे का अपराध से पुराना नाता है. जब राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे, तो 2001 में विकास दुबे ने राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त संतोष शुक्ला की हत्या की थी. देखें वीडियो.

Last night, 8 policemen get martyred in firing by dreaded criminals in Kanpur district of Uttar Pradesh. A police team went to nab the history-sheeter Vikas Dubey when criminals retaliated. Vikas Dubey is a wanted criminal on which many high-profile murder cases have been charged. In 2001, Vikas Dubey killed a minister of UP govt, when Rajnath Singh was chief minister of Uttar Pradesh. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement