पुलिस की लापरवाही ने यूपी के एक शख्स के लाल को खा लिया. एक भोला भाला लैबटेकनिशन, जिसका नाम इस परिवार ने बड़े प्यार से संजीत रखा था, वो अब तस्वीरों में ही दिखेगा. 26 जून को हुआ था संजीत का अपहरण. 24 जुलाई को पुलिस ने इस परिवार को बताया कि संजीत अब जिंदा नहीं है. पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती देने के बाद भी नहीं बचा इस परिवार का लाल. देखें ये खास शो.