उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक पूर्वापराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां की बौछार कर दी. इसमें एक थाना इंचार्ज समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हुए हैं. हमले में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके में पुलिस ने बिकरू गांव में दबिश दी थी. पुलिस यहां हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को पकडने गई थी. लेकिन बदमाशों ने पुलिस को घेरकर फायरिंग कर दी. इसमें आठ पुलिसवाले शहीद हो गए. विकास दुबे वही अपराधी है जिसने 2001 में राजनाथ सिंह सरकार में मंत्री का दर्जा पाए संतोष शुक्ला की शिवली में घुसकर हत्या की थी. वारदात पर सीएम आदित्यनाथ योगी ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से बात की है और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Eight Police personnel, including Dy SP Devendra Mishra, lost their lives in Kanpur after they were fired upon by criminals when the Police team had gone to raid an area in search of history-sheeter Vikas Dubey. One Dy SP, One SHO, One sub-inspector and 5 constables were killed. Watch the video to know more.