यूपी के हापुड़ में जांबाज पुलिस वालों ने एनकाउंटर के दौरान अपनी जान पर खेल कर दो लुटेरों को लूटपाट की एक वारदात के फौरन बाद दबोच लिया. लुटेरों ने असलहों के दम पर करीब साढ़े चार लाख रुपये लूटे थे. पुलिस को देख लुटेरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी उनकी गोलियां का जवाब गोलियों से दिया. कुछ घंटों तक चला यह एनकाउंटर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा.