यूपी के सहारनपुर जिले में हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने बीजेपी सांसद राघव लखनपाल और देवबंद के बीजेपी विधायक बृजेश समेत दो दर्जन लोगों को नामजद किया है. जबकि दौ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने 'आज तक' को बताया कि गांव सड़क दूधली में बिना प्रशासन की अनुमति के दो दिन पहले एक शोभायात्रा निकालने की कोशिश की गई थी. गांव में जबरन यात्रा ले जाने पर वहां दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था.एसएसपी लव कुमार ने सीधे किसी का नाम न बताते हुए कहा कि सड़क दूधली वाले प्रकरण में जो भी लोग मौजूद थे, उन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें 24 लोग नामज़द हैं और दो सौ से ज्यादा अज्ञात शामिल हैं. सांसद दोनों जगह मौजूद थे, उनकी भूमिका जांच के दायरे में है.