आगरा से दूर खाली प्लॉट में डॉक्टर योगिता गौतम की लाश से हड़कंप मच गया. आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से पास आउट डॉक्टर का फोन मंगलवार से ही नहीं लग रहा था. घर वाले हैरान-पेरशान थे. आगरा के थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी बेटी इस हाल में मिलेगी. योगिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके सिर और गले पर चोट के निशान हैं. इस रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि मरने से पहले महिला ने अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष भी किया है. देखें वीडियो.