उत्तर प्रदेश में कोरोना के साथ अपराध भी अनलॉक हो रहा है. कानपुर के बाद अब गोंडा में भी अपहरण की वारदात हुई. एक बड़े कारोबारी के 8 साल के पोते को अगवा कर दिया गया है. अपहरणकर्ता मास्क बांटने के बहाने आए थे. अपहरणकर्ताओं ने 4 करोड़ रुपय की मांग की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को 17 घंटे के अंदर सुरक्षित बचाया है. अपहरणकर्ता छवि पाण्डेय और कारोबारी के बीच का ऑडियो सामने आया है. जिसमें अपहरणकर्ता ने फिरौती के लिए कारोबारी को धमकी दी. अपहरणकर्ता ने कहा कि पुलिस के पास जाना चाहो तो जाओ लेकिन फिर आपका लड़का नहीं मिलेगा.
In Uttar Pradesh, Police and STF team operation to rescue 8-year-old businessman grandson gets successful. In less than 17 hours, police nab the kidnappers and rescued the child. Kidnappers call for ransom money to the businessman, demanded Rs. 4 crores for the safe return of the kid. The woman who made the phone call has also been arrested. Listen in.