scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बदमाशों की फायरिंग में 8 शहीद, अफसर बोले- गायब हैं पुलिसवालों के हथियार

VIDEO: बदमाशों की फायरिंग में 8 शहीद, अफसर बोले- गायब हैं पुलिसवालों के हथियार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते रात पुलिस और बदमाशों की बीत फायरिंग हुई है. पुलिस टीम हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे को पकड़ने गई थी तब बदमाशों ने घेर कर पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में 8 अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और कई घायल हो गए हैं. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा जो जवानों की शहादत हुई है उसे हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे. जो भी लोग इस घृणित कार्य में शामिल हुए हैं उन्हें कानून सख्ती से निपटेगा. पुलिस टीम बिना तैयारी की गई थी. देखें वीडियो.

8 policemen killed and 7 injured after a raid on a history-sheeter turns deadly in Kanpur. Criminals fired on the raiding party as Uttar Pradesh govt launches a massive manhunt. Additional Director General Prashant Kumar said some weapons of policemen are missing. Any lapse in part of forces in an encounter will be investigated. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement