कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कई अलमारियों में नोट भरे मिले हैं, जिसे टीम 24 घंटे से गिन रही है. पीयूष जैन के घर के बाहर अभी तक नोटों से भरे 6 बक्से रखे हैं. इन बक्सों को आयकर विभाग की टीम ले जाने की तैयारी में है. मौके पर पीएसी बुला ली गई है. जानकारी के मुताबिक, पहले ये छापा अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम ने डाला था, लेकिन जब पीयूष जैन के यहां नोटों का अम्बार मिलने लगा तो इनकम टैक्स की टीम को शामिल कर लिया गया. नोटों को गिनने के लिए 8 मशीनें मंगानी पड़ी थी.
Cash worth Rs 150 crore has been found so far during Income Tax raids on premises linked to Kanpur businessman Piyush Jain. The I-T raids, which began on Thursday, 23 December, are still underway.