scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: सूरत टू लखनऊ, देखें कमलेश तिवारी के कत्ल की पूरी कहानी

वारदात: सूरत टू लखनऊ, देखें कमलेश तिवारी के कत्ल की पूरी कहानी

सूरत से लखनऊ तक की दूरी करीब साढ़े बारह सौ किलोमीटर है. साढ़े बारह सौ किलोमीटर के इस फासले को नापने के लिए पांच लोग पिछले पांच साल से एक साज़िश बुन रहे थे. साज़िश हिंदू समाज के अध्यक्ष कमलेश तिवारी के क़त्ल की. साजिश के तहत सूरत में हिंदू समाज पार्टी को खड़ा करने के नाम पर दो लोगों को लखनऊ भेजे जाने की प्लानिंग होती है. ताकि कमलेश तिवारी से आसानी से मुलाकात हो सके. सजिश बेहद गहरी और सटीक थी. मगर साज़िश रचने वालों से एक गलती हो जाती है. देखें वारदात का ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement