हर गुजरते दिन के साथ छह -छह कत्ल करने वाली केरल की साइनाइड लेडी किलर के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. केरल पुलिस की मानें तो अमेरिका में रहने वाले परिवार के जिस छोटे बेटे की वजह से सीरियल किलिंग का ये केस खुला अगर वो अमेरिका में ना होता तो शायद वो उसे भी साइनाइड दे चुकी होती. मगर जब वो ऐसा नहीं कर सकी तो उसी छोटे बेटे के साथ उसने सौदेबाजी शुरू कर दी. सौदा छह कत्ल को राज़ रखने का. देखें वारदात का ये एपिसोड.