राजस्थान के पाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवकों को पीटा जा रहा है. वो युवक एक बुजुर्ग महिला का चेन खींचते पकड़े गए थे. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में के परिवार ने एक प्राइवेट अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि समय से बिल जमा न करने पर अस्पताल ने उन्हें उनके नवजात शिशु का शव देने से मना कर दिया. देखें वारदात सुपरफास्ट.
A video of Rajasthan's Pali is going viral in which some youths are being beaten. The young men were caught snatching the chain of an elderly woman. In Aligarh, Uttar Pradesh, his family has made serious allegations against a private hospital. People have alleged that the hospital refused to give them the dead body of their newborn child when they did not paid the bill on time. Watch Vardaat Superfast.