पुराने लखनऊ में शुक्रवार दोपहर हुए एक सनसनीखेज़ हत्याकांड ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया. कत्ल हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी का हुआ था. वो भी उसी के कार्यालय में। क़ातिल भगवा कुर्ता और जींस पहन कर मिठाई का डब्बा लिए कमलेश के पास पहुंचे थे. मिठाई के डब्बे पर धरती स्वीट्स, सूरत का पता था. दोनों संदिग्ध पूरे 36 मिनट तक कमलेश तिवारी के कार्यालय में बैठे, उसके साथ चाय पीते हैं और बातें करते हैं. इसके बाद दोनों जैसे ही वहां से निकलते हैं, कमलेश फ़र्श पर लहूलुहान छटपटाता मिलता है. देखें वारदात का ये एपिसोड.