सलमान खान को जोधपुर के कंकाणी में दो काले हिरणों के शिकार के जुर्म में 5 साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. हालांकि वारदात के वक्त उनके साथ रहे अन्य बॉलीवुड कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया है. सलमान के वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर कर दी है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. लेकिन इस बीच सलमान को गुरुवार की रात जोधपुर सेंट्रल जेल में ही काटनी होगी. दो शम्स ताहिर खान से सुनिए सलमान की सजा के हर तकनीकी पहलू के बारे में.