scorecardresearch
 
Advertisement

जब विकास चढ़ रहा था जुर्म की सीढ़ियां, उस वक्त के DGP ने क्या कहा, सुनिए

जब विकास चढ़ रहा था जुर्म की सीढ़ियां, उस वक्त के DGP ने क्या कहा, सुनिए

कानपुर गोलीकांड का आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर के सातवें दिन विकास को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. विकास दुबे कानपुर की घटना के बाद भाग गया था, जिसके बाद हरियाणा के फरीदाबाद में उसकी झलक दिखी थी. फरीदाबाद के एक होटल के CCTV कैमरे में विकास दुबे को देखा गया था, लेकिन वो वहां से फरार हो गया. छापे में उसके गुर्गे गिरफ्तार कर लिए गए थे. विकास दुबे पर 60 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. देखें उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी आनंद बनर्जी का विकास दुबे की गिरफ्तारी पर क्या कहना है.

Vikas Dubey, wanted for allegedly shooting dead eight policemen in Kanpur last week, was arrested in Ujjain in Madhya Pradesh. Vikas, on the run since the intervening night of July 2 and 3, was arrested near a temple in Ujjain. In this video, watch what former DGP Uttar Pradesh said about the arrest of Vikas Dubey.

Advertisement
Advertisement