scorecardresearch
 
Advertisement

क्यों मीडिया से बच रही थी STF? आजतक की टीम को कई बार रोका

क्यों मीडिया से बच रही थी STF? आजतक की टीम को कई बार रोका

मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पूरी रात आजतक की टीम विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही एसटीएफ की गाड़ी का पीछा करती रही. कई बार टीम को रोका गया. एक जगह तो आजतक की टीम के साथ पुलिसकर्मियों ने धक्कामुक्की भी की थी. अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि एसटीएफ क्या छिपाना चाहती थी?अपने पीछे आजतक की टीम को देखकर पुलिसकर्मी नाराज हो गए. इसके बाद एक पेट्रोल पंप पर आजतक की टीम के साथ धक्कामुक्की की गई. इसके थोड़ी देर बाद उदतखेड़ी के टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर एसटीएफ की टीम ने आजतक की गाड़ी को रोका गाड़ी की चाभी निकाल ली. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement