पांच दिनों की मशक्कत के बाद यूपी पुलिस को विकास दुबे के बारे में जो मुटठी भर सुराग हाथ लगे हैं उसमें सबसे अहम ये सीसीटीवी फुटेज और ये तस्वीरें हैं. इन तस्वीरों के बारे में शक है कि ये विकास दुबे की हो सकती हैं. ये फुटेज फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस का है जहां 30 से 35 पुलिसवालों ने रात के अंधेरे में धावा बोला. फरीदाबाद पुलिस को इस होटल पर दबिश से विकास दुबे तो हाथ नहीं लगा लेकिन उसके 3 राजदारों को दबोचने में पुलिस जरूर कामयाब रही. ये वो राजदार हैं जिन्हें पुलिस ने फरीदबाद के न्यू इंद्रानगर कॉम्पलेक्स से गिरफ्तार किया है. न्यू इंद्रानगर में ही विकास दुबे अपने साथ प्रभात मिश्रा के घर छिपा था. प्रभात मिश्रा के घर फरीदाबाद पुलिस ने कल रात दबिश थी. उस दबिश की पूरी कहानी इस एफआईआर में दर्ज है. देखें क्या है इस FIR में.
The Uttar Pradesh government increased the reward for the arrest of gangster Vikas Dubey from Rs 2.5 lakh to Rs 5 lakh. The absconding gangster was last spotted in Faridabad in Haryana. The Police have also recovered the gun which was looted from the Police. Watch the video for more information.