scorecardresearch
 
Advertisement

Viral Video: लग्जरी कार में शोरूम से लॉकर लेकर फरार हुए बदमाश

Viral Video: लग्जरी कार में शोरूम से लॉकर लेकर फरार हुए बदमाश

दिल्ली के रानी बाग इलाके का एक वीडियो वायरल हुआ है जहां 12 नवंबर की सुबह करीब सात बजे तीन बदमाश एक सफ़ेद रंग की लग्ज़री कार में आते हैं और तीनों के हाथ में हथियार होते हैं, तीनों के चेहरे ढके होते हैं. बदमाश लोहे की रॉड से कपड़े के शोरूम का शटर ऊपर उठाते हैं और एक बदमाश उसी शटर के नीचे से अंदर घुस जाता है जबकी दो बदमाश हथियारों के साथ बाहर खड़े होकर पहरेदारी करते हैं. फिर कुछ ही देर में अंदर गया बदमाश बाहर आता है और शोरूम के लॉकर के खींचता हुआ बाहर लाता है, फिर बदमाश लॉकर लेकर फरार हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement