यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही का चालान के नाम पर पैसा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर और सिपाही किस तरह से एक शख्स से चुपके पैसा लेते हैं और अपनी जेब में रख लेते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ एसएसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है. वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है. वीडियो देखें.