फरीदाबाद में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसवाले की पिटाई की जा रही है. आखिर पुलिसवाले को कौन पीट रहा है और क्यों पीट रहा है? दिल्ली आजतक की टीम ने इसकी पड़ताल की. दिल्ली आजतक की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो दुकानदारों ने बताया कि एक लड़का सामान खरीदने आया था और बिना पैसा दिए सामान ले जाने लगा. जब दुकानदार ने विरोध किया तो वो खुद को पुलिसवाला बताकर धौंस जमाने लगा. फिर भी दुकानदार नहीं माना तो थोड़ी देर में वो लड़का चार लोगों के साथ आया जिसमें एक वर्दी पहने पुलिसवाला भी था. इसके बाद दुकानदार भी इकट्ठा हो गए. सभी ने मिलकर पुलिसवाले को जमकर पीटा और एक शख्स ने वीडियो बना लिया. यही वीडियो इन दिनों वायरल है. जब दिल्ली आजतक ने पुलिसवाले से सच्चाई जानी तो उन्होंने बताया कि वो तो बीच बचाव कराने गए थे लेकिन दुकानदारों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया.