मोहब्बत की सोहबत हर दौर को मिली है. हर युग में आपको इश्क में फना हो जाने की कहानियां सुनाई देंगी. प्यार में कैद इंसान वो सबकुछ कर गुजरता है जो एक सामान्य समझ का इंसान सोच भी नहीं सकता. इसमें हत्या और खुदकुशी दोनों का अनुपान समान है.