scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर क्या है UP विधानसभा में मिला विस्फोटक PETN?

आखिर क्या है UP विधानसभा में मिला विस्फोटक PETN?

यूपी विधानसभा में मिले पदार्थ के खतरनाक विस्फोटक PETN पुख्ता होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. विधानसभा की 3 सिक्योरिटी लेयर को भेदने के बाद आखिरकार PETN विधानसभा में कैसे आया और इसे कौन भीतर लेकर आया, ये अब जांच का विषय बना हुआ है. NIA अब इस केस की जांच कर रही है.आखिर क्या बला है PETN. दरअसल विधानसभा में मिले विस्फोटक PETN को प्लास्टिक विस्फोटक के नाम से भी जाना जाता है. मेटल डिटेक्टर भी इस विस्फोटक को नहीं पकड़ पाता है. कई बार तो स्निफर डॉग भी इसे पहचानने में मात खा जाते हैं.शुक्रवार को विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में बताते हुए कहा कि महज 500 ग्राम PETN से समूची विधानसभा को उड़ाया जा सकता है. इस दौरान सीएम ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 सुझाव भी दिए. गौरतलब है, साल 2011 में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट में PETN का ही इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
Advertisement