Haryana DSP Murder: हरियाणा के नूंह जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर खनन माफिया ने डंपर चढ़ा दिया. इससे डीएसपी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह वारदात मंगलवार दोपहर को अरावली की पहाड़ियों में हुई. बताया जा रहा है कि अवैध खनन से जुड़े शातिरों ने कुल पल में ही तय कर लिया था कि उन्होंने अगर पुलिसवालों को नहीं रोका तो पकड़े जाएंगे. पुलिसवालों से बचने के लिए एक शातिर ने कहा कि डंपर चढ़ा दो.