scorecardresearch
 
Advertisement

Moosewala Murder Case: मूसेवाला के हत्यारों को ढेर करने में पंजाब पुलिस को क्यों लग गए 6 घंटे?

Moosewala Murder Case: मूसेवाला के हत्यारों को ढेर करने में पंजाब पुलिस को क्यों लग गए 6 घंटे?

Moosewala Murder: 29 मई को पंजाबी सिंगर मूसेवाला की थार जीप पर बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के गैंग्स्टरों ने हमला किया था. ताबड़तोड़ 40 गोलियों से मूसेवाला के जिस्म को छलनी कर दिया जाता है ताकि उसके बचने की कोई गुंजाइश ही न बचे. पंजाब पुलिस ने अब बताया है कि वो मूसेवाला हत्याकांड में अबतक 20 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ चुकी है. इसमें साजिश रचने वालों से लेकर हत्या करने वाले तक शामिल हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या आज दो कातिलों को मारने के बाद मूसेवाला का हिसाब पूरा हो गया है? देखें ये वीडियो.

The Punjab Police has now told that it has so far caught more than 20 accused in the Moosewala murder case. It ranges from conspirators to murderers. Watch this video to know why Punjab police has taken 6 hours to kill 2 killers of Sidhu Moosewala.

Advertisement
Advertisement