दिल्ली से सटे नोएडा में दिन दहाडे बदमाशों ने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी. सबसे बड़ी बात ये हत्या लड़की की कॉलोनी के अंदर ही कार पार्किंग में की गई. मरने वाली युवती हरियाणा की रहने वाली थी. वह नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में काम करती थी. सेक्टर 62 की रेल बिहार कालोनी में ये हत्याकांड हुआ, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए.सीसीटीवी में गोली मारने की तस्वीरें कैद हो गई हैं. जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़की को एक बदमाश दौड़ाकर गोलियां मारता है. बदमाश के पीछे एक बैग है. लड़की भागती हुई नजर आ रही है. युवती का शव बेसमेंट पार्किंग में खून से लथपथ मिला है. यह वारदात नोएडा सेक्टर-62 के शताब्दी रेल विहार के एक अपार्टमेंट में हुई. लोग दहशत में हैं.