दक्षिण अफ्रीका में हुए एक रक्षा प्रदर्शनी में चीन ने अपने नए Z-10ME अटैक हेलिकॉप्टर को प्रदर्शित किया. यह 6 टन वजनी है. हर मौसम में उड़ान भर सकता है. मल्टी-परपज़ मीडियम अटैक हेलिकॉप्टर है. अब चीन इसी हेलिकॉप्टर का पहला बैच बहुत जल्द पाकिस्तानी एयरफोर्स को देगा. ताकि पाकिस्तान आंतकरोधी मिशन कर सके.
पहले जानते हैं इस हेलिकॉप्टर की खासियत.. फिर जानेंगे इससे भारत के लिए क्या मुसीबत हो सकती है. इस अटैक हेलिकॉप्टर को एविएशन इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना लिमिटेड ने बनाया है. इसका बेसिक मॉडल यानी जेड-10 को चीन की इस कंपनी और रूस के कामोव ने मिलकर बनाया था.
इस हेलिकॉप्टर का मुख्य मकसद है एंटी-टैंक वॉरफेयर और एयर-टू-एयर कॉम्बैट. लेकिन इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसकी लंबाई 52.91 फीट, ऊंचाई 14.46 फीट और पंखे का व्यास 44.29 फीट है.
टेकऑफ के समय इसका अधिकतम वजन 6000 किलोग्राम रहता है. यह अधिकतम 259 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. अधिकतम 4400 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है. रेंज 855 किलोमीटर है. अधिकतम साढ़े तीन घंटे तक आसमान में उड़ सकता है.
इसके इंजन पर काफी काम किया गया है, इसमें लगा नया इंजन WZ-9G इसे 1500 हॉर्सपावर की ताकत देता है. इससे यह रेतीले और तेज हवा वाले माहौल में भी संतुलन बनाकर उड़ान भर सकता है. इसके फ्यूस्लेज और कॉकपिट के चारों तरफ खास तरह का अतिरिक्त कवच लगाया गया है. ताकि छोटे हथियारों की फायरिंग का असर न हो.
इस हेलिकॉप्टर में काउंटरमेजर्स सिस्टम जैसे- इंफ्रारेड और अल्ट्रावायलेट अलार्म्स, लेजर काउंटरमेजर्स, इंफ्रारेड जैमिंग सिस्टम और मिसाइल अप्रोच वार्निंग सिस्टम लगा है. ताकि किसी भी तरह के खतरे को यह भांप सके. इसमें इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग पॉड्स भी लगा सकते हैं ताकि इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर में मदद मिले.
हथियारों की बात करें तो इसमें 23 मिलिमीटर की कैनन लगी है. चार बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं. तीन टन तक की पेलोड कैपेसिटी है. इसका डिजाइन ऐसा है कि इसमें कई तरह के हथियार लग सकते हैं. एंटी-टैंक मिसाइल, हवा से हवा मिसाइल, हवा से सतह, हवा से जमीन, गन पॉड्स, गाइडेड बम, छोटे ड्रोन्स लगा सकते हैं.
इसमें 16 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, चार 7-बैरल्ड रॉकेट लॉन्चर, दो 32 बैरल्ड रॉकेट लॉन्चर पाड्स लगा सकते हैं. इसके अलावा जीबी-25/50 गाइडेड बम और 57 mm के हवा से हवा में मार करने वाली अनगाइडेड रॉकेट्स लगा सकते हैं. SW-6 ड्रोन्स और CM-501XA बम लगा सकते हैं.
यह हेलिकॉप्टर अगर पाकिस्तान सीमा पर तैनात करता है तो उसे अपनी सुरक्षा और हमला करने की ताकत मिलेगी. भारतीय वायुसेना के प्रचंड हेलिकॉप्टर के बदले यह हेलिकॉप्टर सीमा पर तैनात किया जा सकता है. पाकिस्तान की फितरत को देखते हुए कोई भरोसा नहीं कि वो इन हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करे.