scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

अमेरिका को देगा करारा जवाब... China का घातक स्टेल्थ बमवर्षक जल्द होगा तैनात

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 1/8

China अपने सबसे लेटेस्ट और घातक बमवर्षक H-20 को एक्टिव ड्यूटी पर तैनात करने जा रहा है. चीन की यह घोषणा अमेरिका के स्टेल्थ बॉम्बर B-21 Raider के बढ़ते प्रोडक्शन के बाद आई है. दो साल पहले ही चीन के इस स्टेल्थ बॉम्बर से पर्दा हटा था. लेकिन यह नहीं बताया गया था कि इसकी तैनाती किस तारीख को होगी. 

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 2/8

चीन की मीडिया के मुताबिक H-20 लंबी दूरी का बमवर्षक है, जो अधिकतम 13 हजार किलोमीटर तक जाकर हमला कर सकता है. वैसे इसका कॉम्बैट रेंज 5 हजार किलोमीटर है. हालांकि अमेरिका वाले मानते हैं कि इसकी रेंज 8500 km से थोड़ी ही ज्यादा है. लेकिन यह अमेरिका के लिए खतरा हो सकता है. 

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 3/8

H-20 के शामिल होने से चीन दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन जाएगा, जिसके पास हवा, जमीन और पानी से लंबी दूरी की परमाणु मिसाइल दागने की क्षमता होगी. इससे पहले यह क्षमता सिर्फ अमेरिका और रूस के पास थी. ऐसा माना जा रहा है इस बमवर्षक के आने से चीन का रूस के हथियारों पर निर्भरता कम हो जाएगी. 

Advertisement
China H-20 Stealth Bomber, US
  • 4/8

चीन का यह बमवर्षक अमेरिका का साथ देने वाले जापान, गुआम, फिलिपींस, कोरिया आदि पर आसानी और चुपके से हमला कर सकता है. इस बात की पुष्टि चीन के एयरफोर्स के डिप्टी कमांडर वांग वी ने की. कहा जा रहा है कि एच-20 स्टेल्थ बॉम्बर (H-20 Stealth Bomber) अमेरिका के बी-2 बमवर्षक का चीनी वर्जन है. 

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 5/8

एक अन्य चीनी एक्सपर्ट ने बताया कि इसकी जितनी रेंज है, उससे पूरे भारत को भी खतरा है. इसके अलावा ये अमेरिका के पश्चिमी इलाकों तक जाकर हमला कर सकता है. जैसे- गुआम और हवाई. H-20 Stealth Bomber में कम से कम 10 टन का पारंपरिक या परमाणु हथियार ले जाया जा सकता है. 

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 6/8

इसके अलावा जिस अन्य बमवर्षक के टेस्ट फ्लाइट की उम्मीद जताई जा रही है, वो है जे-35 स्टेल्थ फाइटर जेट. ये सभी विमान 80 हजार टन क्लास के विमानवाहक पोत फुजियान पर तैनात किए जाएंगे. इसके बाद उनका परीक्षण समुद्र के बीच किया जा सकता है.

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 7/8

चीन ने अभी तक H-20 Stealth Bomber के बारे में ज्यादा डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. न ही इसका डिजाइन बाहर आने दिया है. इसके बारे में सबसे पहले साल 2016 में जानकारी सामने आई थी. ऐसा कहा जा रहा था कि जियान H-20 बमवर्षक देखने में अमेरिका के बी-2 स्पिरिट की तरह दिखेगा. 

China H-20 Stealth Bomber, US
  • 8/8

कुछ रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के H-20 Stealth Bomber की रेंज 13 हजार km होगी. इसकी मदद से चीन आराम से हवाई पर हमला कर सकता है. अगर यह बमवर्षक आर्कटिक रेंज से उड़ाया जाता है तो यह अमेरिका के सभी 50 राज्यों पर हमला कर सकता है. 

Advertisement
Advertisement